तो इसलिए बाबा सिद्दीकी के जनाजे में नहीं पहुंच पाए शाहरुख खान! अब जाकर सामने आई वजह

पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे बॉलीवुड के साथ-साथ देश को भी हिलाकर रख दिया है। बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई। बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के वक्त पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। सलमान खान भी उनके निधन से मायूस नजर आए। लेकिन इन सितारों में शाहरुख खान कहीं भी नहीं दिखाई दिये। जबकि शाहरुख खान को कई बार बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में देखा गया है। शाहरुख खान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि किंग खान किसी भी तरह के राजनीतिक मुद्दों में नहीं फंसना चाहते हैं। इसलिए वे जानबूझकर अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited