बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार एमि विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में तीनों का अंदाज देखने लायक रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये से ज्यादा के साथ ओपनिंग की है। साथ ही सिनेमाघरों में भी धूम मचा रही है। लोगों का मानना है कि 'एनिमल' से फेम मिलने के बाद ही तृप्ति डिमरी को 'बैड न्यूज' जैसी फिल्में हासिल हुई थीं। लेकिन हाल ही में मूवी के डायरेक्टर आनंद तिवारी ने बताया कि 'बैड न्यूज' के लिए तृप्ति डिमरी को पहले ही कास्ट कर लिया गया था। खुद करण जौहर ने उनका नाम दिया था।