विक्की कौशल -तृप्ति डिमरी-एमी विर्क की अपकमिंग फिल्म का तीसरा गाना 'मेरे महबूब , मेरे सनम' रिलीज हो गए है। पहले रिलीज हुए दोनों गानों के तरह ही ये गाना भी आते ही हिट हो गया। गाना शाहरुख खान का हिट ट्रैक है जिसे डीजे चेतस ने अपने धमाकेदार म्यूजिक से पार्टी सॉन्ग में बदल दिया है। गाने को आवाज उदित नारायण और अल्का यागनिक ने आवाज दी है। यहाँ सुने पूरा गाना