अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां कएक रिलीज होने का सभी इंतेजार कर रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म का एक और नया गाना मस्त मलंग झूम रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय और टाइगर के डांस ने सभी को दीवाना बना लिया है। सिर्फ यही नहीं गाने में सोनाक्षी सिंह का केमियों भी है और वो भी दोनों हीरो संग ठुमके लगाते हुए नजर या रही हैं। गाने को अरिजित सिंह, विशाल मिश्र और निखिता ने अपनी आवाज दी है।