Bade Miyan Chote Miyan Teaser out: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां फिल्म का टीज़र रिलीज हो गया है। टीज़र में देखने को मिला की कैसे हिंदुस्तान को बर्बाद करने के लिउए दुश्मन षड्यंत रचाएं बैठे हैं। दोनों ही एक्टर इंडियन आर्मी के सोल्जर बन अपनी देश की रक्षा करेंगे, साथ ही खूब एक्शन करेंगे। फिल्म को अली अब्बास जफ़र ने डाइरेक्ट किया है। सिर्फ यही नहीं एक्शन में टीजर में काफी धांसू देखने को मिल रहा है। लीड एक्ट्रेस में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी चिल्लर नजर आ आएंगी। जानकारी के लिए बता तें चलें की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी यानी 10 अप्रैल 2024 को।