BMCM Title Track : मस्ती में जमकर डांस करते नजर आए Akshay-Tiger, टाइटल ट्रैक ने लगाई आग
BMCM Title Track : अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी बड़े मियां-छोटे मियां का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। गाने के बोल बड़े मियां तो बड़े मियां ... छोटे मियां शुभानअल्लाह हैं। गाने को आवाज अनिरुद्ध रविचंद्र और विशाल मिश्रा ने गाया है। इसे कम्पोज़ भी विशाल ने किया है। गाने में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है। स्टार्स की ये जोड़ी दोस्ती और भाईचारे की मिशाल देती नजर आ रही है। यहाँ देखें पूरा गाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited