पारुल यादव और गौरव कुशवाह के भोजपुरी सॉन्ग 'Bam Lagatar' ने उड़ाया गर्दा, देखें वीडियो

Bam Lagatar Song: बॉलीवुड के बाद अब लोगों के बीच धीरे-धीरे ही सही लेकिन भोजपुरी सॉन्ग्स भी फेमस हो रहे हैं। लोगों ने भोजपुरी गानों पर भी डांस करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब पारुल यादव और गौरव कुशवाह का नया गाना 'बम लगातार' यूट्यूब की दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में दोनों की जोड़ी को भी फैन्स लाइक कर रहे हैं। इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है। गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। गाने को गोविन्द परजापति ने डायरेक्ट किया है। देखिए गाने का शानदार वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited