बंदिश बैंडिट्स के धमाकेदार सीजन 1 के बाद फिल्ममेकर बेहद पसंद अब दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। सीजन 1 की घटनाओं से शुरू होकर, नया सीजन राधे, तमन्ना और राठौड़ परिवार के जीवन में गहराई से उतरता है। वरिष्ठ पंडित के निधन के साथ, राधे अपने परिवार की संगीत विरासत को बचाने की जिम्मेदारी लेता है, जबकि तमन्ना एक फेमस म्यूजिक विद्यालय में अपने सफर को शुरू करती है। उनके रास्ते इंडिया बैंड चैंपियनशिप में मिलते हैं, जहां उनके बैंड प्यार और संघर्ष की कहानी शुरू होती है। यहां इस धमाकेदार ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं।