'बती कट गया रे' गाने में खेसारी लाल यादव ने सपना चौहान संग किया जोरदार डांस, देखें वीडियो

Batti Kat Gaya Re Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बन रहे गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में अब भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की एक गाना 'बती कट गया रे' खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव को सपना चौहान संग डांस करते हुए देखा जा सकता है। गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने के बोल मनीष राज ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। यहां देखिए गाने का शानदार वीडियो...