बेबिका ने निकालीं अभिषेक-मनीषा के फैंस पर भड़ास, बोलीं- हमेशा करते हैं ट्रोल

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम बेबिका ध्रुवे जल्द बोटी-बोटी गाने से बतौर सिंगर डेब्यू करने वाली हैं। बेबिका ने बताया कि वो जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म में सेकंड लीड का किरदार निभा रही हैं। बेबिका ने शो खत्म होने के बाद भी अभिषेक और मनीषा के फैन बेस को बुरा भला कहा है। उन्होंने कि उनका फैन बेस बहुत ही टॉक्सिक है और वो अभी भी ट्रोल करते हैं। बेबिका ने कहा कि वो जल्द से फिर से अपने गैंग के साथ ट्रिप पर जाएंगी। बेबिका को बिग बॉस ओटीटी 2 से घर -घर में पहचान मिली थी। शो में वो टॉप 5 तक पहुंची थीं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited