Bebika Dhurve ने कोलकाता रेप केस पर मांगा न्याय, बोलीं- सुरक्षा जरूरी है...

कोलकाता रेप केस ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कोलकाता रेप केस पर न्याय की लोगों द्वारा खूब मांग की जा रही है। मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। वहीं टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक कोलकाता रेप केस पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे ने कोलकाता में हुए रेप केस पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं भी डॉक्टर रह चुकी हूं और मैंने सरकारी अस्पताल में प्रैक्टिस भी की है। बेबिका ने बताया कि कई बार उन्हें भी असुरक्षित महसूस होता था। बेबिका धुर्वे का कहना है कि वक्त आ गया है कि इस मामले पर कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited