Bhabhiji Ghar Par Hai फेम शुभांगी अत्रे ने लॉन्च किया म्यूजिक एल्बम पोस्टर, बोलीं- मेरे लिए बहुत स्पेशल है

भाभीजी घर पर है फेम अंगूरी भाभी ने अपनी अपकमिंग म्यूजिक एल्बम का पोस्टर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे लिए ये प्रोजेक्ट बहुत ही स्पेशल है। मैं शिव भक्त हूं इसीलिए मैंने शिवरात्रि पर पोस्टर शेयर किया है। मैं चाहती हूं कि लोग पहले इस प्रोजेक्ट के बारे में जान लें। ये बहुत ही अलग प्रोजेक्ट है। मैं आपको बहुत कुछ नहीं बता सकती हूं। हम जल्द आप से इसके बारे में बात करेंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने को लिखा, गाया और कंपोज आकाश पटवारी ने किया है। ये हम दोनों के लिए बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट हैं। एक्ट्रेस को भाभीजी घर पर है से घर-घर में पहचान मिली थी।