Bhakshak Trailer: पत्रकार बनकर बालिका ग्रह के सच से पर्दा उठाएगी Bhumi Pednekar, जानें कब रिलीज होगी "भक्षक"

भूमि पेड़नेकर की अपकमिंग फिल्म "भक्षक" का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। मूवी में एक्ट्रेस एक पत्रकार बनी है जो बालिका ग्रह के अंदर चल रहे बुरे कामों का पर्दाफ़ाश करने वाली है। फिल्म 9 फरवरी को नेटफलिक्स पर रिलीज होने जा रही है। भूमि के साथ भक्षक में संजय मिश्रा अहम किरदार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं आदित्य श्रीवास्तव भूमि के सहायक के रूप में नजर आने वाले है। भक्षक एक क्राइम थ्रीलर फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर बनी है, इसे गौरी खान ने निर्देशित किया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited