Bharti Singh ने पेपस संग की मस्ती, Parth Samthaan घुड़चड़ी गाने पर किया जमकर डांस

TV News: टीवी की दुनिया में आज सुबह से ही सितारे सुर्खियों में बने हुए हैं चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल। कॉमेडियन भारती सिंह को हाल ही में लैफ्टर शेफ के सेट पर स्पॉट किया गया। ऐसी में उनकी गणपति थीम वाली साड़ी का खुलासा किया। मुदित नायर ने सुंबुल तौकीर स्टारर 'काव्या' सीरियल में एंट्री की, टीआरपी के खातिर मेकर्स ने यह फैसला लिया है। पार्थ समथान ने 'घुड़चढ़ी' के अपने ट्रैक पर परफॉर्म किया, जिसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited