Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को Bhavika Sharma ने कहा अलविदा, लीप को लेकर कही ये बड़ी बात

TV News – भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार कोशिश करने के बाद भी मेकर्स को टीआरपी TRP लिस्ट में रेटिंग अच्छी नहीं मिल पाई। मेकर्स ने कई ट्विस्ट और टर्न्स का सहारा लिया लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। अब खुद शो की लीड एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने अलविदा कहते हुए कहा कि 'हाँ, शो में जल्द ही लीप आने वाला है। साथ ही अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं रहूँगी, सिर्फ यही नहीं कोई भी कलाकार अब दिखाई नहीं देगा। मेकर्स अब एक नई कहानी और सीजन के साथ शो शुरू करने वाला है।'