Bhuvan Bam's EXCLUSIVE : कड़ी मेहनत कर इस मुकाम पर पहुचें यूट्यूब स्टार, अब बच्चों के पसंदीदा शो को करेंगे होस्ट

भारत के फेमस यूट्यूबर भुवन बाम इन दिनों अपने अपकमिंग शो टकेशी कास्ल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने zoom के साथ खास इंटरव्यू दिया और अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब यूट्यूब पर शुरुआत कर रहे थे तब उनके साथ कोई नहीं था , धीरे-धीरे जब नाम बना तो लोगों से पहचान हुई। ऐक्टर ने आगे बताया कि आने वाले शो टकेशी कासल के शूट के दौरान उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। यहाँ देखें भुवन बाम का पूरा इंटरव्यू

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited