घर से निकलने के बाद श्रीजिता डे ने खोली शालीन-टीना की दोस्ती की पोल, बताया क्या है दोनों का प्लान
बिग बॉस 16 से श्रीजिता डे का सफर खत्म हो गया है। शो से निकलने के बाद श्रीजिता डे ने घर के अंदर शालीन भनोट और टीना दत्ता की दोस्ती की पोल खोली। श्रीजिता डे ने मान्या सिंह के टीवी एक्ट्रेस वाले बयान पर कहा, 'हर साल मिस इंडिया में रनर अप बनते हैं। आप ही एक प्वाइंट में जिंदगी में अटक जाएंगे तो आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। मैंने बतौर एक्टर इंडस्ट्री में 12 साल बिता दिए हैं। आप कभी बनते हैं और कभी बिगड़ जाते हैं। मैं अगर अड़ जाती हूं कि मैंने उतरन जैसा हिट शो किया है। मैं आगे कोई भी काम नहीं कर पाती।' टीना और शालीन के रोमांस पर श्रीजिता ने कहा कि टीना और शालीन की केमेस्ट्री एक गेम है। उनकी ये प्लानिंग है, टीना का ये गेम है और शालीन के साथ सीरियस नहीं है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited