सुंबुल तौकीर खान-शालीन भनोट के रिश्ते पर बोलीं श्रीजिता डे- 'उसे समझाया लेकिन...'

बिग बॉस सीजन 16 में सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच रिश्ते की काफी चर्चा हो रही है। घर के अंदर सुंबुल लगातार शालीन और टीना दत्ता के करीब आने की कोशिश कर रही हैं। अब घर से बेघर हुईं सीजन 16 की पहली कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने कहा, 'सुंबुल एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं। वह अच्छे से खेल सकती हैं। अगर वह लोगों की बातों में न आएं। वह कही न कही डिपेंड हो गई है। वह छोटी है इस कारण ऐसा कर रही है। अगर वह दूसरों पर निर्भर होना छोड़ दें तो वह काफी आगे जा सकती हैं। सलमान सर ने भी सुंबुल को समझाया था कि यहां पर आपको बहकाने की कोशिश करेगा। ऐसे में आपको अपना खुद का गेम खेलना होगा। लेकिन, जो सुंबुल के पिता ने कहा मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं।'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited