Abhishek Kumar के जिगरी दोस्त ने की गेम की तारीफ, कहा-हमें पहले ही यकीन था

बिग बॉस 17 के रनर अप अभिषेक कुमार के जिगरी दोस्त माधव ने उनकी जीत के बारे में बात की । टेली टॉक से बातचीत के दौरान बताया कि हमें 99 प्रतिशत यकीन था कि अभिषेक ही जीतेगा। इसके अलावा 1 प्रतिशत कुछ बदल सकता है। अरुण माशेट्टी के टॉप 5 में आने पर उन्होंने कहा कि उनसे भी बेहतर लोग थे जो टॉप5 में आना डिसर्व करते थे लेकिन अरुण भाई की किस्मत कुछ ज्यादा अच्छी थी ।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited