सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान के 'बिग बॉस 17' में देखने को मिला कि ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोनों ने इस दौरान न केवल एक-दूजे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, बल्कि एक-दूसरे के काले कारनामे भी खोलकर रख दिये। बता दें कि अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या और नील के साथ झगड़ रहे थे, जिसपर ईशा मालवीय ने उन्हें ताना मारा कि घर में किसी भी कंटेस्टेंट के साथ उनके रिश्ते सच्चे नहीं हैं। ऐसे में अभिषेक कुमार ने भी उन्हें आड़े हाथों लेने का मौका नहीं छोड़ा और कहा, "तू सबके साथ खेलती है।" अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ। एक्ट्रेस ने अभिषेक पर 'वन नाइट स्टैंड' का भी आरोप लगाया।