Bigg Boss 17: मुनव्वर और आयशा के रिश्ता का ऐश्वर्या शर्मा ने बनाया मजाक, दिया 'फेक' का टैग
Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों हाई वोल्टज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में मेकर्स सभी के एक्स को आपस में भिड़वाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। हाल ही में मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने घर में एंट्री ली। एंट्री लेते ही आयशा कंटेस्टेंट और बरसते हुए सबके सामने उनके कच्चे चिट्ठे खोले। लेकिन अब दोनों की नजदकियां देख ऐश्वर्या शर्मा ने सवाल खड़े कर दिए। वो कहती हैं की मुनव्वर की कितना बेवक़ूफ़ और फेक लग रहा है। इनको लगता है की दर्शक बेवकूफ है।
अगली खबर

04:32

03:13

03:12

04:20
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited