टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों 'बिग बॉस 17' में नजर आ रही हैं। अंकिता लोखंडे की गेम से लेकर उनका अंदाज तक लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। अंकिता लोखंडे की गेम से इतर 'बिग बॉस 17' में उनकी प्रेग्नेंसी भी खूब चर्चा में आ गई थी। हालांकि अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे उनके फैंस को धक्का लगा। इस मामले पर अब अंकिता लोकंडे की दोस्त अपर्णा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर वो बात सच होती तो हमारे लिए बहुत खुशखबरी की बात थी। लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि वो सच हो, क्योंकि ऐसे मौके पर अंकिता को हमारे साथ होना चाहिए। इसके साथ ही अपर्णा ने अंकिता लोखंडे की सासू मां के बारे में भी बातचीत कीं।