Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की ने तोड़ा बिग बॉस के घर का ये रूल,लगेगी फटकार

बिग बॉस 17 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन माइक हटाकर एक-दूसरे से बात करते हैं। इसकी खबर नील ने मुन्नवर को दी है। जिसके बाद घर में हंगामा हो गया है। अगर यह बात सच होती है तो बिग बॉस की तरफ से दोनों को फटकार लगने वाली है। क्यूंकी यह बिग बॉस का एक रूल है कि कोई भी माइक हटाकर एक-दूसरे से बात नहीं कर सकता।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited