बिग बॉस 17 के सेट पर वीकेंड़ के वार में घर में विक्की जैन और अंकिता लोखण्डे की माँ आई और उन्होंने अपने बच्चों से बातचित की, इस मौके पर अंकिता और विक्की बेहद भावुक हो गए। अंकिता लोखण्डे भी सेट पर रोने लगी जब उनकी सास ने फटकार लगाई कि वह विक्की को चप्पल से मार रही है। दोनों ने अपने बच्चों को खूब समझाया और गेम में प्यार से खेलने की सलाह दी ।