बिग बॉस 17 से इविक्ट होने के बाद ऑरा ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की स्टार ने बिग बॉस के घर में अपने अनुभव साझा किए। साथ ही बात घर के सदस्यों के बारे में बताया , ऑरा ने अभिषेक और समर्थ की लड़ाई पर भी अपनी राय रखी। ऑरा ने मन्नारा को चालक बताया वहीं अंकिता को फनी बताया। उन्होंने कहा कि अगर बिग बॉस में दोबारा जाने का मौका मिलेगा तो वह जरूर जाना चाहते हैं।