बिग बॉस 17 के घर में अनुराग डोभाल को लेकर जमकर कंट्रोवर्शी हो रही हैं। अनुराग उर्फ बाबू भैया सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अनुराग के बचाव में उनके भाई अतुल आए हैं। अतुल ने अपने यूट्यूब चैनल पर मेकर्स पर कड़े सवाल उठाए हैं। अतुल ने कहा कि वीकेंड पर सलमान ने उन्हें नहीं बोलने तक नहीं दिया। ऐसे में कोई भी कंटेस्टेंट परेशान हो सकता है। अतुल का कहना है कि जिस तरह से शो में अनुराग को दिखाया जा रहा है। वो सही नहीं है। घर में सभी जानते हैं कि पक्षपात हो रहा है। लेकिन सामने नहीं बोल रहा है। वहीं, घर में अनुराग ने बिग बॉस से कहा है कि वो ये शो छोड़ने के लिए तैयार है।