Rinku Dhawan की माँ ने की Bigg Boss पर चर्चा, बेटी के रिश्ते की बताई सच्चाई
बिग बॉस 17 फेम रिंकू धवन की माँ ने हाल ही में टेली टॉक के साथ बातचीत की और अपनी बेटी की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने की परेशानियाँ देखी है, जब उनका रिश्ता किरण कर्मरकर से टूटा तो उनके जीवन में बहुत बुरा दौर आया था लेकिन वह अपने बेटे के लिए सब-कुछ करने के लिए तैयार है । उन्होंने आगे बिग बॉस में रिंकू के खेल को लेकर बात की और बताया में बेटी पूरे दम के साथ घर में खेल रही है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited