Bigg Boss 17: तहलका भाई ने खोल दी पोल-पट्टी, कहा Arun ही जीतेगा Bigg Boss की ट्रॉफी
बिग बॉस 17 के एक्स सदस्य सनी आर्या ने हाल ही में टेली टॉक से खास बातचीत की। उन्होंने फाइनल में पहुचें अरुण माशेट्टी को जमकर सपोर्ट किया। सनी आर्या ने कहा कि अरुण ने घर में रहकर सबका दिल जीता है और वह अब ट्रॉफी भी जीतकर आएगा। उन्होंने आगे कहा कि लोग इंतजार कर रहे थे की कब अरुण निकले लेकिन अरुण तो निकलने नहीं बल्कि वो निकलते गए। बता दें कि तहलका भाई इन दिनों मुंबई में बिग बॉस 17 के फिनाले की शूटिंग करने आए हुए हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited