बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल चर्चा में छाया हुए है। यूट्यूबर ने बिग बॉस से कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि सलमान खान वीकेंड पर उन्हें किसी तरह का फीडबैक दे। इस पर बिग बॉस कहते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने ऐसा का कहा है। वो ये भी कहते हैं कि मैं नहीं चाहता हूं कि कोई मेरी ब्रो सेना के बारे में बात करें। बिग बॉस बाबू भैया के वॉलेंट्री एग्जिट को लेकर भी सवाल पूछते हैं। लेकिन अनुराग इसका कोई भी सीधा-सीधा जवाब नहीं देते हैं। क्या विक्की के ज्ञान की वजह से अनुराग ने लिया घर छोड़ने का फैसला? इस पर सलमान खान क्या राय देते हैं इसके लिए वीकेंड के वार का इंतजार करना होगा।