बिग बॉस 17 का ये सीजन फैंस के बीच खलबली मचा रहा है। शो को लेकर लगातार अपडेट जारी हैं। बीती रात घर में हुई ईशा , खानजादी और मन्नारा के बीच लड़ाई हो गई जिसमें ईशा मालवीय ने खानजादी को झूठी कहा था। उनकी इस लड़ाई पर टीवी स्टार काम्या पंजाबी ने अपना रिएक्शन दिया है उनके साथ देवोलीन भट्टाचार्य ने भी अपनी राय रखी है। वीडियो में देखे क्या है पूरा मामला