BB 17: अभिषेक के सपोर्ट में उतरीं Kamya Panjabi, ईशा-समर्थ को भड़काने पर लगाई लताड़
सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' खूब चर्चा में है। हाल के एपिसोड में समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार को खूब भड़काया, जिसके बाद अभिषेक ने आपा खोकर समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया था। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अभिषेक कुमार का सपोर्ट किया और कहा कि वो गलत नहीं था। काम्या मुनव्वर और अंकिता से भी खफा नहीं क्योंकि उन्होंने अभिषेक का बचाव नहीं किया था। इतना ही नहीं काम्या पंजाबी ने समर्थ और ईशा को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है क्योंकि उन्होंने अभिनेक को उकसाया था।
अगली खबर

03:25

02:32

01:06

03:46
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited