बिग बॉस 17 में हुए ईशा-समर्थ-अभिषेक की लड़ाई के बाद कई स्टार्स अभिषेक कुमार के फ़ेवर में बोल रहे हैं। वहीं अदाकारा काम्या पंजाबी ने भी अभिषेक को खुलकर सपोर्ट किया साथ ही शो में उसके साथ होने वाले गलत बर्ताव पर भी लताड़ लगाई। उन्होंने अंकिता लोखण्डे पर भी हल्ला बोल दिया, काम्या ने कहा कि अंकिता ने अभिषेक की मदद न कर के बहुत गलत किया, मुझे उस से यह उम्मीद नहीं थी।