बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया ने घर वालों पर तीखे प्रहार किए। रिपोर्टर ने अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन के रिश्ते के बारे में पूछा और कहा कि क्या आपकी लड़ाई फेक है। इस पर विक्की जैन ने स्टैन्ड लेते हुए इसे झूठा बताया इसी के साथ अंकिता ने भी कहा कि ऐसा कुछ नहीं है हम सिर्फ सारा दिन डिस्कस करते हैं और कुछ नहीं। इसी शो में सभी ने फाइनल में जाने वाले सदस्यों से कड़वी बातें पूछी। मन्नारा चोपड़ा से लेकर अभिषेक कुमार ने घर में चल रहे हंगामे पर बात की। यहाँ देखें पूरा वीडियो