Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारुकी की इज्जत की धज्जिया उड़ रही हैं। घर में आयशा खान ने आते ही मुनव्वर की पोल खोलकर रख दी है। घर में मुनव्वर का ब्रेकडाउन देखने को मिला। इसके बाद घर में मुनव्वर और आयशा के बीच में बॉन्डिंग देखने को मिली। इस लव हेट रिलेशनशिप को घरवाले फेक बता रहे हैं। मुनव्वर ने अभिषके को आयशा संग करीबी की वजह बताई है। मुनव्वर का कहना है कि वो बहुत गिल्ट में है और अपनी इस गलती को सुधारने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। वहीं, घरवालों का कहना है कि मुनव्वर नहीं चाहते हैं कि घर में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई और बात सामने आए।