Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारुकी को बताया 'घटिया इंसान', ईशा ने दी मन्नारा चोपड़ा को धमकी

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के प्रोमो शुरुआत में दिखाया गया की टीम बी को टीम ए टास्क में चीटिंग करने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं। इसी के साथ ये फैसला जान विक्की जैन समेत आयेशा, ईशा और अंकिता लोखंडे नॉमिनेट हो जाते हैं। इसी बात और भड़कते हुए अंकिता लोखंडे मुनव्वर फारुकी से झगड़ते करते हुए कहती हैं कि फट्टू और कायर मुन्ना और तू बहुत घटिया इंसान है। ऐसे में मुनव्वर हस्ते हुए कहते हैं कि बहुत तड़प रहे हो। वहीं दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा मुनव्वर का स्टैंड लेती हैं तभी ईशा मालवीय उन्हें काफी सुनाती है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited