Bigg Boss 17 update: मन्नारा और मुनवर की दोस्ती हुई खत्म, एक दूजे की उड़ाई धज्जियां

Bigg Boss 17 update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों देखा जा रहा है कैसे कंटेस्टेंट एक दूसरे की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हुए हैं। साथ ही हर हफ्ते सलमान खान कंटेस्टेंट को झाड़ते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ हाल ही में शो के नए प्रोमो में देखने को मिला की मुनावर और मनारा के बीच घमासान लड़ाई हुई। साथ ही मन्नारा ने मुनावर पर बदले-बदले होने का आरोप लगा डाला। ऐसे में मनारा उनसे कहती भी है की मुझे दिन में 20 का टाइम नहीं देते आप वो मुनावर आप नहीं रहे।