Bigg Boss 17: सना रईस खान के एक फैसले ने किया घरवालों का जीना दुश्वार, शो में मची अफरा तफरी
Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक दूजे से कंटेस्टेंट ने लड़ाई कर दुश्मनी मोल ले रखी है। ऐसे में इस एंटरटेनमेंट के डोज से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही के प्रोमो में देखने को मिला की सना ने राशन के उपर घर के काम ना करने को चुना। दरअसल सना ने बोलै की काम करने से अच्छा वो बीमार हो जाएं, तो फिर क्या हुआ बिग बॉस ने ये बात सुन ली। ऐसे में उन्हें कहा गया की मोहल्ले में ऐसा नियम बना दें की सना घर का कोई काम नहीं करेगी। लेकिन उसके बदले में साप्ताहिक राशन आधा आएगा, जिसे सुन सना तुरंत हां कर देती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited