बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार ने घर से निकलते ही टेली टॉक के साथ बातचीत की। उनके हाथ में ट्रॉफी आते-आते रह गई लेकिन अभिषेक को मुनव्वर के जीतने कि बहुत ज्यादा खुशी है। अभिषे ने कहा कि वह बिग बॉस के घर में बस जीतने के लिए ही आया था लेकिन बाहर आकर पता चल रहा है कि मैंने जनता का दिल जीता है। ईशा-समर्थ के रिश्ते पर भी अभिषेक ने खुलकर बात की स्टार ने कहा कि मैं और ईशा दोनों एक दूसरे के लिए ठीक नहीं हैं। ईशा और समर्थ कि जोड़ी बहुत अच्छी लगती है दोनों को साथ रहना चाहिए। अंकिता के टॉप 3 में न आने की बात पर अभिषेक ने कहा कि मुझे यकीन नहीं था अंकिता जी जाएंगी मैं उन्हें टॉप 3 में देख रहा था। यहां देखें अभिषेक कुमार का पूरा इंटरव्यू