Bigg Boss 17: फिनाले से पहले Abhishek Kumar के पिता ने कही ये बातें, जनता से की ये गुजारिश

Bigg Boss 17 Update: सलमान खान के मसालेदार शो बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी नए और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल है, जिससे टीआरपी भी छप्परफाड़ आ रही है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है, जिससे मेकर्स की चांदी चांदी हो गई है। ऐसे में फिनाले से पहले अभिषेक कुमार के पिता ने फैंस से ये बात कही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कहा कि आपने अभिषेक पर जी भर गए प्यार बरसाया की वो फिनाले तक पहुँच गया है। अब फिनाले की घड़ी आ गई है आप ज्यादा से ज्यादा वोट करें। आपके प्यार और वोट की कंटेस्टेंट को बहुत ज्यादा जरुरत है, प्लीज।