Bigg Boss 17: बिग बॉस ने सुनाई अभिषेक को खरी खोटी, दिया 'विक्की का घोडा' टैग

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों देखा जा रहा है कैसे कंटेस्टेंट एक दूसरे की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हुए हैं। साथ ही हर हफ्ते सलमान खान कंटेस्टेंट को झाड़ते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ हाल ही में अभिषेक ने विक्की का साथ देकर नील भट्ट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। ऐसे में अभिषेक कुमार को बिग बॉस फटकार लगाते हुए 'विक्की का घोडा' टैग देते हैं। इसी के आठ रिंकू को भी बहुत ज्यादा डांटा। ऐसे में आंखें खोलते हुए बिग बॉस कहते हैं की कैसे वो विक्की की बातों में आ गए।