Bigg Boss 17: विक्की ने दिया अनुराग को धोका, पूरे सीजन के लिए किया नॉमिनेट?

Bigg Boss 17 Promo: कलर्स टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 में आये दिन कलेश होता रहता है। हाल ही में शो के दौरान देखा गया की कैसे विक्की ने अपना एक बार फिर चालाक दिमाग चलाया। दरअसल जब विक्की को बिग बॉस द्वारा ऑप्शन दिया गया की वो दिल के मकान में जा सकते हैं, लेकिन अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा। ऐसे में इस ऑफर को ठुकराते हुए विक्की अनुराग का नाम विकल्प में देते हैं। लें ये बात अनुराग को पता लग जाती है जो विक्की को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं।