बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी सांतवे आसमान पर हैं। जीत की उनके फैंस के बीच देखी जा सकती है। घर में अपनी जर्नी को लेकर बिग बॉस17 विनर ने टेली टॉक के साथ बातचीत की। उन्होंने फैंस के साथ-साथ घर के अंदर मन्नारा चोपड़ा- अभिषेक कुमार और अंकिता लोखण्डे का शुक्रिया अदा किया। घर के अंदर मुनव्वर ने जैसी स्तिथि का सामना किया वह सब उन्होंने बयां किया। स्टार ने आगे कहा कि वह सिर्फ जनता के प्यार की वजह से ही यह जीत पाए हैं। यहाँ देखें विनर का पूरा इंटरव्यू