Bigg Boss 18: एलिस कौशिक ने नेशनल TV पर दी करण वीर मेहरा को जान से मारने की धमकी, भड़क उठे फैंस

सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स दो गुटों में बंट चुके हैं, जिसमें एलिस कौशिक, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना एक तरफ हैं। वहीं करण वीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन सहित बाकी कंटेस्टेंट्स एक तरफ हैं। इन सबसे इतर हाल ही में 'बिग बॉस 18' की एलिस कौशिक ने नेशनल टीवी पर करण वीर मेहरा को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर करण वीर मेहरा की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदार मैं होऊंगी। एलिस कौशिक का ये तरीका लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने 'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited