सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का आज रात 9 बजे प्रीमियर है। उससे पहले मेकर्स नए-नए प्रोमो शेयर कर फैंस का उत्साह बनाए हुए हैं। इस बीच कल बीते दिन मेकर्स ने बिग बॉस के घर का खुलासा किया था, जहां कन्टेस्टन्ट जल्द ही कैद होने वाले हैं। इन फ़ोटोज़ कर सामने आते ही यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कहीं है जेल की चक्की तो किसी कोने में है गुफ़ाएं, घर का कोना-कोना ही बेहद शानदार है। आइए देर किस बात की एक नजर डालते हैं।