दलजीत कौर के बाद अब BB 18 की हेमा शर्मा ने खोली निखिल पटेल की पोल, बोलीं- वो पैसों के लिए....

बिग बॉस 18 से बाहर निकलने के बाद हेमा शर्मा (Hema Sharma) ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक के साथ स्पेशल बातचीत की। वायरल भाभी ने दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल के रिश्ते को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं। हेमा शर्मा का दावा है कि निखिल पटेल ने पैसों के लिए दलजीत से शादी की थी। उन्होंने ने कहा "गौरव और मैं दलजीत और निखिल क रिश्ते के बारे में जानते थे। अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited