Bigg Boss 18: Hema Sharma के एक्स पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा '25 दिन के भीतर प्रेग्नेंट'...

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो में नजर आ चुकी हेमा शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया सेंसेशन ने एक्स पति गौरव सक्सेना ने टली टॉक से एक्सक्लूसिव बातचीत के हेमा के कई राज खोले। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने बेटे एकांश को पिता से मिलने नहीं देती है। दोनों की मुलाकात के 25 दिन के भीतर ही हेमा ने बच्चा कंसिव कर लिया था जिसके चक्कर में शादी करनी पड़ी। यह सब खुलासे होते ही हेमा पर लोग उंगली उठाने लगे हैं। हेमा अब तक दो शादियां कर चुकी हैं और दोनों ही असफल रही।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited