BB 18: एलिस कौशिक के पैनिक अटैक पर खिल्ली उड़ाकर फंसे मनु पंजाबी, कंवर ढिल्लों ने लगाई क्लास

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा के एविक्शन के वक्त एलिस कौशिक को पैनिक अटैक आ गया था। रोते-रोते वो कांपने लगी थीं और ईशा सिंह, विवियन डीसेना व शिल्पा शिरोडकर ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की थी। लेकिन एलिस कौशिक की इस हालत पर मनु पंजाबी ने मजाक उड़ाया था। मनु पंजाबी की ये हरकत कंवर ढिल्लों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने जमाने के सामने 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट को आड़े हाथों लिया। कंवर ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर मनु पंजाबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'बिग बॉस 18' की एलिस कौशिक के पैनिक अटैक का मजाक बनाकर कूल बन रहे हो? तुम जैसे लोगों पर तरस आता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited