'बिग बॉस 18' में मेकर्स इस बार गधे को भी गर का सदस्य बनाकर लेकर आए हैं, जिसका नाम मेकर्स ने गधराज रखा है। शो में गधराज को एक कोने में बंधा हुआ देखा जाता है। लेकिन अब इस मामले को लेकर पेटा इंडिया ने आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने सलमान खान को भी ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जानवर मनोरंजन का कोई साधन नहीं होते हैं। सेट पर मौजूद लाइट, साउंड और बाकी चीजों से वे घबरा सकते हैं और परेशान हो सकते हैं। पेटा इंडिया ने अपने लेटर में सलमान खान से कहा कि वह अपने प्रभाव का सही उपयोग करें और मेकर्स को समझाएं कि वे जानवरों को प्रॉप की तरह इस्तेमाल न करें।