Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के सपोर्ट में उतरे रोमित राज-ग्रविता, दोनों ने बताया शो का विनर
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने कदम रखा है। अविनाश मिश्रा संग अपनी लड़ाई के लिए करणवीर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इए बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर्स रोमित रज और ग्रविता ने करणवीर मेहरा को अपना सपोर्ट दिया है। साथ ही दोनों के मुताबिक करण ही सीजन 18 की विनर ट्रॉफी अपने घर ले जाएंगे। बता दें ग्रविता और करणवीर मेहरा सीरियल बातें कुछ अनकही में साथ काम कर चुके हैं। साथ ही दोनों ने विवियन डिसेना को कलर्स टीवी का लाड़ला वाली विवाद पर भी अपना पक्ष रखा। रोमित और ग्रविता का कहना है की बिग बॉस में सबकुछ निष्पक्ष है और ऐसा कुछ नहीं है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited