Bigg Boss 18 से बाहर आते ही शहजादा धामी ने खोली सबकी पोल, विवियन डीसेना पर भी कसा तंज
सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से शहजादा धामी बाहर निकल गए हैं। शहजादा धामी ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा एविक्शन निराशाजनक था और मैं बहुत स्ट्रॉन्ग प्लेयर बनकर बाहर आ सकता था। शहजादा धामी ने कहा कि उनकी जगह एलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बाहर किया जा सकता था। शहजादा धामी ने 'बिग बॉस 18' में लाडला बने विवियन डीसेना पर भी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विवियन डीसेना को लेकर कहा कि मैं उसका 'लाडला' वाला बबल फोड़ सकता था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited